रायपुर, 11 जुलाई 2017
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय वन सेवा के सात अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी पदस्थापना आदेश के अनुसार श्रीमती रेणु पिल्ले प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग पदेन राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त भू-अभिलेख एवं पदेन प्रमुख सचिव वित्त विभाग (पेंशन निराकरण समिति के कार्य हेतु) को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-सदस्य राजस्व मंडल बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया है।
श्री एन.के. खाखा सदस्य राजस्व मंडल बिलासपुर को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग पदेन राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ किया है। श्रीमती शहला निगार सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा वित्त विभाग को केवल सचिव वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सुश्री ऋतु सैन मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय रायपुर तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड को केवल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुश्री ऋतु सैन द्वारा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास (सीआईडीसी) रायपुर के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री व्ही.के. छबलानी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा।
श्री श्यामलाल धावड़े महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित, संचालक ग्रामोद्योग को अपनी वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीमती बी.व्ही. उमा देवी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल एवं संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण को केवल संचालक तकनीकी, रोजगार एवं प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
श्री विवेक आचार्या वनमंडलाधिकारी वन मंडल धमतरी की सेवाएं वन विभाग से लेते हुए उन्हें संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया है।
श्री एन.के. खाखा सदस्य राजस्व मंडल बिलासपुर को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग पदेन राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त भू-अभिलेख के पद पर पदस्थ किया है। श्रीमती शहला निगार सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा वित्त विभाग को केवल सचिव वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सुश्री ऋतु सैन मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय रायपुर तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड को केवल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुश्री ऋतु सैन द्वारा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास (सीआईडीसी) रायपुर के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री व्ही.के. छबलानी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा।
श्री श्यामलाल धावड़े महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित, संचालक ग्रामोद्योग को अपनी वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीमती बी.व्ही. उमा देवी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल एवं संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण को केवल संचालक तकनीकी, रोजगार एवं प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
श्री विवेक आचार्या वनमंडलाधिकारी वन मंडल धमतरी की सेवाएं वन विभाग से लेते हुए उन्हें संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया है।
क्रमांक-1549/सुदेश