रायपुर, 12 जुलाई 2017
राज्य सरकार ने जीएसटी कानून के क्रियान्वयन को सरल बनाने और व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश के सभी 146 विकासखण्डों में वाणिज्यिक-कर -जीएसटी विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। ये नोडल अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर व्यापारियों को पंजीयन, माईग्रेशन और ट्रांजेशन से संबंधित समस्याओं के समाधान में मदद करेंगे। साथ ही देयक बनाने (इनवाईस मेकिंग ) से संबंधित उनकी शंकाओं और जिज्ञासाओं का भी समाधान करेंगे।
क्रमांक-1567/स्वराज्य