रायपुर, 10 जुलाई 2017
केन्द्रीय कृषि, कृषक कल्याण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री एस.एस. अहलुवालिया कल 11 जुलाई को राजधानी रायपुर में जीएसटी कानून पर केन्द्रित विचार विमर्श के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम यहां समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय कॉलेज के सभागृह में सवेरे 9.45 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्यिक-कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल, रायपुर के लोक सभा सांसद श्री रमेश बैस, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और जीएसटी विभाग के आयुक्त श्री विनोद कुमार सक्सेना, छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्यिक-कर और जीएसटी विभाग की आयुक्त श्रीमती संगीता पी. तथा केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग और व्यापार जगत के प्रतिनिधि तथा अन्य स्टेक होल्डर्स शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) आयुक्त कार्यालय रायपुर द्वारा किया जा रहा है।
क्रमांक-1533/स्वराज्य