रायपुर. 10 जुलाई 2017
राज्य
शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर आए बीजापुर के पंचायत
प्रतिनिधियों ने आज यहां मंत्रालय में वन एवं विधि और विधायी कार्य मंत्री श्री महेश
गागड़ा से मुलाकात की। पंच-सरपंचों ने मंत्रालय भ्रमण के दौरान सचिव ब्लॉक,
प्रशासनिक ब्लॉक और एंसीलरी ब्लॉक के भ्रमण के बाद मंत्री ब्लॉक में स्थित वन
मंत्री के कार्यालय पहुंचकर उनसे सौजन्य मुलाकात की। श्री गागड़ा ने पंचायत प्रतिनिधियों
का हाल-चाल जानने के बाद गांवों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने
शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी पंच-सरपंचों से पूछा। वन मंत्री ने
उनसे आग्रह किया कि वे क्षेत्र की जरूरतों और लोगों की मांगों से नियमित रूप से
उन्हें अवगत कराएं।
मंत्रालय
के रजिस्ट्रार श्री बी.एस. कुशवाहा ने बीजापुर के जनप्रतिनिधियों को समिति कक्ष,
व्यायाम कक्ष, झूला घर, ग्रंथालय दिखाते हुए उन्हें विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत
कराया और वहां होने वाले प्रशासनिक काम-काज की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि हमर
छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत बीजापुर के भैरमगढ़ विकासखंड के लगभग 100 पंचायत
प्रतिनिधि रायपुर और नया रायपुर के दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर आए हुए हैं। इनमें मंगलनार,
कोसलनार, बंगलूर, जांगला, माटवाड़ा, कोंड्रोजी, पोटेनार एवं कोडोली सहित अनेक
पंचायतों के पंच-सरपंच शामिल हैं।
क्रमांक-1531/कमलेश