Monday, 3 July 2017

तपेदिक मरीजों को पौष्टिक आहार देने के लिए योजना शुरू करने वाला छत्तीसगढ़ देश में पहला राज्य : स्वास्थ्य मंत्री श्री चन्द्राकर ने ‘मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना’ का किया शुभारंभ


रायपुर, 03 जुलाई 2017

 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने आज यहां सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन में ‘मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना’ का शुभारंभ किया। क्षय (तपेदिक) रोगियों को पौष्टिक आहार देने के लिए यह योजना प्रारंभ की जा रही है। यह योजना शुरू करने वाला छत्तीसगढ़ देश में प्रथम राज्य है। श्री चन्द्राकर ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सोच है कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी रहे। राज्य सरकार प्रदेश के अंतिम छोर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों को बीमारियों के प्रति संकोच नहीं करना चाहिए, बल्कि उससे लड़ना चाहिए, तभी सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योजनाएं बनाकर अधिक सजकता के साथ काम कर सकेगी।
    श्री चन्द्राकर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर श्री चन्द्राकर ने क्षय रोग से पीड़ित श्री योगेन्द्र चौहान, श्री कोमल पाल, श्री आजम अहमद और श्री शिवेश सिंह को न्यूट्रिशियन पैकेट प्रदान किया। टीबी (क्षय रोग) के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए डॉ. योगेश जैन और डॉ. प्रबीर चटर्जी को भी सम्मानित किया और 102 महतारी एक्प्रेस के वाहन चालक श्री उत्तम कुमार साहू का ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को दस लाख रूपए का चेक भी प्रदान किया। श्री चन्द्राकर ने कहा कि क्षय रोगियों के निःशुल्क जांच और उपचार के लिए पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम लागू किया गया है। डॉट्स पद्धति क्षय रोग (टी.बी.) के उपचार में कारगर साबित हुआ है। टीबी से पीड़ित मरीजों के बेहतर पोषण के लिए राज्य सरकार अभिनव पहल करते हुए मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना प्रदेश में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता का परिणाम है कि वर्तमान में एक लाख में से 142 लोग जांच और उपचार करा रहे हैं।
 
    स्वास्थ्य आयुक्त एवं संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री आर. प्रसन्ना ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि क्षय संक्रामक बीमारी है जो मूलतः कुपोषित मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आने के कारण अधिक होती है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक क्षय रोगी का निःशुल्क पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है। इस पोषण आहार देने का मुख्य उद्देश्य क्षय के मरीजों को पूरक पोषण प्रदान करना, क्षय के मरीजों को नियमित एवं पूर्ण उपचार कराने के प्रोत्साहित करना तथा सभी क्षय रोगियों में आरोग्य दर में वृद्धि करना। योजना का लाभ लेने के लिए सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थान में पंजीकृत रोगियों को पोषण आहार दिया जाएगा। नये क्षय रोगियों को 6 माह, पूर्व में उपचार प्राप्त कर चुके क्षय रोगियों को 8 माह तथा ड्रग रेजिस्टेंट क्षय रोगियों को 24 माह तक प्रोटीन एवं वसायुक्त पौष्टिक आहार नियमित रूप से प्रत्येक माह दिया जाएगा। खाद्य सामग्री में एक लीटर सोयाबीन तेल, डेढ़ किलो मूंगफली दाना एवं एक किलो दूध पाउडर प्रति माह फूड बॉस्केट के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। खाद्य सामग्री का वितरण जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य स्तर से किया जायेगा। श्री प्रसन्ना ने बताया कि वर्तमान में राज्य में ड्रग रेजिस्टेंट टी.बी. के लगभग 744 मरीज, साधारण टी.बी. रोगियों की संख्या 30573 है। जिनका उपचार, इंटरमिटेंट डॉट्स के माध्यम किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव श्री अनिल साहू, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू, संचालक महामारी श्री आर.आर. साहनी, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन कम्पनी श्री एन.टी. रामाराव सहित संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
  मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना के शुभारंभ समारोह को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टी.बी. (क्षय रोग) के मरीजों की कमजोरी केवल टी.बी. बीमारी ही नहीं होती, बल्कि न्यूट्रिशियन, प्रोटीन आदि अन्य चीज भी होते हैं। टी. बी. मरीज को आराम के साथ-साथ पर्याप्त न्यूट्रिशियन की भी जरूरत होती है। बहुत से मरीज कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण न्यूट्रिशियन की पर्याप्त मात्रा नहीं ले पाते इसके लिए राज्य सरकार अभिनव पहल करते हुए यह योजना शुरू कर रही है।   
क्रमांक-1439/ओम



प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...