Tuesday, 4 July 2017

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना : प्रदेश के 950 वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा के लिए रवाना

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने विशेष टेªन को दिखाई हरी झंडी

रायपुर, 04 जुलाई 2017
 समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज यहां रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-2 पर विशेष ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 950 वरिष्ठ नागरिकों को प्रयाग, काशी, विश्वनाथ की यात्रा के लिए रवाना किया। उन्होंने ट्रेन के डिब्बों में तीर्थ यात्रियों के बीच पहुंचकर उनकी मंगलमय यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इन तीर्थ यात्रियों में दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बस्तर जिलों के 950 वरिष्ठ नागरिक शामिल है। तीर्थ यात्री आठ जुलाई को वापस लौट आएंगे।
    विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने इस अवसर पर बताया कि अगली बार से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत अस्थि विसर्जन हेतु प्रयाग जाने वाले गरीब परिवार के ऐसे लोगों को शामिल किया जाएगा, जो गरीबी के चलते अस्थि विसर्जन के लिए जा नहीं पाते। कम से कम पन्द्रह सीटे परिवार के लोगों के लिए आरक्षित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना समाज कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन काल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों में से किसी एक या एक से अधिक स्थानों की निःशुल्क यात्रा कराई जाती है। अब तक एक लाख 90 हजार 747 लोगों को इस योजना के तहत तीर्थ स्थानों की निःशुल्क यात्रा कराई जा चुकी है।
क्रमांक-1452/चित्ररेखा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...