अध्ययन
प्रवास के पहले दिन देखा मंत्रालय, कृषि विश्वविद्यालय,
क्रिकेट
स्टेडियम, इमर्सिव डोम और पुरखौती मुक्तांगन
रायपुर. 10 जुलाई 2017
हमर छत्तीसगढ़
योजना के तहत अध्ययन भ्रमण के लिए बस्तर संभाग के चार जिलों के 600 पंचायत
प्रतिनिधि आज अलसुबह रायपुर पहुंचे। इनमें बस्तर जिले के 235, कोंडागांव के 148,
कांकेर के 115 और बीजापुर जिले के 104 पंच-सरपंच शामिल हैं। अध्ययन भ्रमण के पहले
दिन आज पंचायत प्रतिनिधियों ने नया रायपुर में मंत्रालय, शहीद वीर नारायण सिंह
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, फाइव-डी इमर्सिव डोम और पुरखौती मुक्तांगन देखा।
पंचायत प्रतिनिधियों ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण कर वहां खेती की
आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी ली। मंत्रालय भ्रमण के दौरान रजिस्ट्रार श्री
बी.एस. कुशवाहा ने पंच-सरपंचों को वहां होने वाले कार्यों और प्रक्रियाओं के बारे
में बताया। यहां उन्होंने मंत्री ब्लॉक, सचिव ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक और एंसीलरी
ब्लॉक सहित मुख्यमंत्री कक्ष का अवलोकन किया।
पंचायत
प्रतिनिधि अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन कल 11 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा, साइंस
सेंटर, स्वामी विवेकानंद विमानतल और जंगल सफारी का भ्रमण करेंगे। दो दिनों के
अध्ययन भ्रमण के दौरान पंच-सरपंचों को न केवल छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहे विकास
कार्यों को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा, बल्कि वे प्रदेश की कला, संस्कृति,
शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों से भी रू-ब-रू होंगे। हमर छत्तीसगढ़ योजना के
आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में अनेक
प्रशिक्षण सत्रों और समूह चर्चाओं के जरिए पंचायत प्रतिनिधि एक-दूसरे की पंचायतों
द्वारा किए जा रहे कार्यों और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के अनुभव साझा
करेंगे। विभागीय अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ उन्हें विभिन्न योजनाओं की बारीकियां
बताने के साथ ही उनके प्रभावी क्रियान्वयन के तरीके भी बताएंगे।
क्रमांक-..1524./कमलेश