राशन कार्ड धारकों को अपनी पसंद की दुकान से राशन लेने की सुविधा
रायपुर, 02 जुलाई 2017
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य के पांच शहरों - रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और धमतरी की 484 राशन दुकानों में कल एक जुलाई से कोर-पीडीएस लागू की गई है। इस योजना से राशन कार्ड धारकों को अपनी पंसद की दुकान से राशन लेने के लिए दुकान चयन करने का अधिकार दिया गया है। इन शहरों के राशन कार्ड धारक जो अपना आधार नम्बर अपने राशन कार्ड में जुड़वा चुके हैं, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध है। इस व्यवस्था से केवल ऑनलाईन राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पिछले दो दिनों में 20 हजार 168 राशन कार्ड धारकों द्वारा कोर-पीडीएस से राशन सामग्री पाप्त की जा चुकी है। इन पांच शहरों में संचालित 484 शासकीय राशन दुकानों से दो लाख 85 हजार राशन कार्ड धारक जुड़े हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग शहर में तीन हजार 923, धमतरी में 785, बिलासपुर में दो हजार 433, भिलाई में छह हजार 828 और रायपुर शहर में छह हजार 199 राशन कार्ड धारकों द्वारा राशन सामग्री प्राप्त की गई है। राशन कार्ड धारकों द्वारा इस सुविधा को बहुत पसंद किया जा रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार कोर-पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर कनेक्टिविटी या अन्य किसी भी समस्या का समाधान किया जा रहा है।
क्रमांक-1428/काशी