रायपुर, 12 जुलाई 2017
राज्य शासन द्वारा बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड में कर्रा व्यपवर्तन और झिपनिया व्यपवर्तन एवं जलाशय मरम्मत और लाईनिंग के लिए कुल 39 करोड़ 37 लाख 57 हजार रूपए मंजूर किये गए हैं। इनमें कर्रा व्यपवर्तन योजना की मरम्मत एवं लाईनिंग के लिए 13 करोड़ 93 लाख 19 हजार रूपए, झिपनिया व्यपवर्तन की मरम्मत और लाईनिंग के लिए 12 करोड़ 99 लाख 35 हजार रूपए और झिपनिया जलाशय योजना के बांयी तट नहर मरम्मत और लाईनिंग के लिए 12 करोड़़ 45 लाख रूपए शामिल है। मरम्मत-लाईनिंग के बाद इन योजनाओं से एक हजार 914 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा बढ़कर कुल चार हजार 215 हेक्टेयर क्षेत्र हो जाएगा। जल संसाधन विभाग द्वारा इसकी प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश मंत्रालय से जारी कर दिये गए है।
क्रमांक-1559/काशी