रायपुर, 10 जुलाई 2017
राज्य शासन द्वारा बालोद जिले के गुण्डरदेही और दुर्ग जिले के दुर्ग विकासखण्ड में खरखरा व्यपवर्तन योजना के दायीं तट नहर की मरम्मत, लाईनिंग और पक्के संरचनाओं के निर्माण के लिए 13 करोड़ 17 लाख 51 हजार रूपए मंजूर किये गए है। जल संसाधन विभाग ने इसकी प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिये हैं। मरम्मत और लाईनिंग के बाद इस योजना से एक सौ हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा बढ़कर 1170 हेक्टेयर क्षेत्र हो जाएगा।
क्रमांक-1516/काशी