Tuesday, 11 July 2017

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना : लगभग 1. 91 लाख लोगों ने की तीर्थयात्रा

रायपुर, 11 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत योजना प्रारंभ 15 जनवरी 2013 से 31 मई 2017 तक एक लाख 90 हजार 747 वरिष्ठ नागरिकों ने विभिन्न स्थानों की तीर्थयात्रा की। इनमें वर्ष 2013 में 15 यात्राओं के माध्यम से 14390, वर्ष 2013-14 में 66 यात्राओं के माध्यम से 57462, वर्ष 2014-15 में 37 यात्राओं के माध्यम से 32729, 2015-16 में 49 यात्राओं के माध्यम से 45624, 2016-17 में 38 यात्राओं के माध्यम से 34729 तथा वर्ष 2017-18 में 31 मई 07 यात्राओं के माध्यम से 5813, इस तरह कुल 212 यात्राओं के माध्यम से एक लाख 90 हजार 747 वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए है। उल्लेखनीय है कि चार दिसम्बर 2012 से राज्य में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवनकाल में प्रदेश के बाहर विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से किसी एक या अधिक स्थानों की तीर्थ यात्रा कराने का प्रावधान है। योजना से 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के तहत शिर्डी-शनि सिंगनापुर-त्रयम्बकेश्वर, तिरूपति-मदुरै-रामेश्वरम्, द्वारिका-सोमनाथ-नागेश्वर, पुरी-भुवनेश्वर, कोणार्क, उज्जैन-ओंकारेश्वर-महाकालेश्वर, हरिद्वार-ऋषिकेश-भारत माता मंदिर, वैष्णोदेवी-रघुनाथ मंदिर-बघेबहु, अमृतसर स्वर्ण मंदिर-वैष्णौमाता मंदिर-वाघा बार्डर, उजमेर शरीफ-पुष्कर-आगरा, बाबा बैजनाथ धाम-बजरंबली मंदिर अनुकुल ठाकुर जी का सत्संग मंदिर, गंगासागर-बिरला मंदिर-काली घाट, सम्मेदशिखर-पालगुंज-रिजुबालिका, श्रवणबेलगोला-भट्टारका मठ-चन्द्रगिरी, वेलांगणी चर्च-सेंट सेवस्टियन चर्च श्राइन बेसलिका चर्च, प्रयाग-काशी विश्वनाथ-हनुमान मंदिर, मथुरा-जन्म भूमि-वृन्दावन, बोधगया-सारनाथ-नालंदा शामिल हैं। अब कामाख्या मंदिर का दर्शन भी इस योजना के तहत करवाया जाएगा। 
 
क्रमांक-1547/चित्ररेखा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...