Thursday, 29 June 2017

विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक

रायपुर, 29 जून 2017


मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री ढांड ने शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों के बैंक खातों को आधार सीडिंग एवं मोबाईल नम्बर से लिंक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को दी जाने वाली सहायता राशि का तत्काल भुगतान बैंकों के माध्यम से हो सके। इसके लिए शत-प्रतिशत उनके बैंक खातों को आधार एवं मोबाईल से लिंक किया जाए। श्री ढांड ने अंत्योदय स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजना के तहत ऋण प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने इन योजनाओं के तहत अधिक से अधिक प्रकरणों को स्वीकृत करने और ऋण-अनुदान देकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए भी बैंकों को निर्देश दिए। श्री ढांड ने ग्रामीण क्षेत्रों एवं अनुसूचित क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में पर्याप्त मात्रा में नगद राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश बैक अधिकारियों को दिए। उन्होंने राज्य के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में सहकारी बैंक की शाखाएं खोलने और बैंक मित्र बनाने पर भी जोर दिया।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 31 मई 2017 तक एक करोड़ 23 लाख 82 हजार खातें खोलें जा चुके है। इनमें से 87 लाख 56 हजार खातें आधार से सीडिंग हो गए हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत नौ लाख 48 हजार, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 41 लाख 67 हजार और अटल पेंशन योजना के तहत 78 हजार लोगों शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में तीन लाख 19 हजार लोगों को 1897 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं स्टैण्ड-अप इंडिया योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजय सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री एम.के. राउत, प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, भारत सरकार वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री अमित अग्रवाल, सचिव खाद्य श्रीमती ऋचा शर्मा, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री पी.सी. मिश्रा, सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. एम.गीता, विशेष सचिव वित्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, विशेष सचिव नगरीय प्रशासन डॉ. रोहित यादव, विशेष सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास सुश्री रीनाबाबा साहेब कंगाले सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, नाबार्ड सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

क्रमांक-1379/ सुदेश/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...