Tuesday, 13 June 2017

रायपुर​ : हमर छत्तीसगढ़ योजना : केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव ने देखा हमर छत्तीसगढ़ योजना का आवासीय परिसर

रायपुर. 13 जून 2017


 भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव श्री आर.के. शर्मा ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा के होटल प्रबंधन संस्थान पहुंचकर योजना को जाना-समझा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को जागरुक करने के लिए यह अच्छी योजना है। देश भर में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां ऐसी अनूठी योजना शुरू की गई है। सभी राज्यों में जनप्रतिनिधियों के लिए इस प्रकार की योजना संचालित किया जाना चाहिए।
      केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव श्री शर्मा ने आवासीय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिनों के अध्ययन भ्रमण के लिए की गई तमाम व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने पंच-सरपंचों के पंजीयन, भोजन, आवास, मनोरंजन और शिक्षण-प्रशिक्षण के इंतजामों का अवलोकन किया। श्री शर्मा ने यहां जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी और स्वच्छ भारत मिशन के मॉडल का भी अवलोकन किया। उन्होंने आवासीय परिसर के होलोग्राफिक थिएटर में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए तैयार किए गए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का संदेश “रमन के बात हमर मन के साथभी देखा। अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुभाष मिश्रा ने उन्हें योजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया।
क्रमांक-1115/कमलेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...