रायपुर, 12 जून 2017
मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी
पत्रकार कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ.
सिंह ने मौके पर संघ द्वारा प्रकाशित स्मारिका सह दूरभाष निदेशिका का
विमोचन किया। इस अवसर पर पत्रकार कल्याण संघ के श्री देवदत्त तिवारी, श्री
बी.डी.निजामी, श्री के.के.वासुदेवन, श्री के.शशिधरन, श्री अविनाश ठाकुर,
श्री आर. जमाल सिद्धिकी, श्री रमेश गुप्ता, श्री अनिल अग्रवाल, श्री अनिल
गुप्ता तथा श्री कमल शर्मा उपस्थित थे।
क्रमांक-1102/प्रेमलाल