रायपुर, 13 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डी.ए.) की चार प्रतिशत की अतिरिक्त किश्त देने की घोषणा की है। वित्त विभाग की कमान संभाल रहे मुख्यमयंत्री के अनुमोदन के बाद विभाग ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के अनुसार प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में एक जनवरी 2017 से चार प्रतिशत की वृद्धि गई है। अब मंहगाई भत्ते की दर 132 प्रतिशत से बढ़कर 136 प्रतिशत हो गई है। वित्त विभाग ने यह आदेश अध्यक्ष राजस्व मण्डल बिलासपुर सहित सभी संभागीय कमिश्नरों, विभागाध्यक्षों और जिला कलेक्टरों को जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार महंगाई भत्ते की यह अतिरिक्त किश्त एक जनवरी 2017 से (माह जनवरी का वेतन जो माह फरवरी 2017 में देय है) से दी जाएगी। बढ़े हुए मंहगाई भत्ते की राशि का नगद भुगतान किया जाएगा। मंहगाई भत्ते की गणना मूल वेतन (वेतन बैंड में वेतऩ ग्रेड वेतन) के आधार पर की जाएगी। इसमें विशेष वेतन एवं व्यक्तिगत वेतन शामिल नही होगा। यह आदेश यू.जी.सी., ए.आई.सी.टी.ई. तथा कार्यभारित एवं आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारी की सेवा के सदस्यों पर भी लागू होंगे।
क्रमांक-1118/स्वराज्य