रायपुर, 23 जून 2017
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहूू आज मेघालय की राजधानी शिलांग के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने आज वहां केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रथम दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यशाला ‘पोषण के लिए कृषि’ सभी भारतीय के लिए पौष्टिक थाली की उपलबधता सुनिश्चित हो विषय पर आयोजित की जा रही है। कार्यशााल के शुभारंभ सत्र में नागालैण्ड और अरूणाचलप्रदेश के राज्यपाल श्री पी.बी. आचार्य, मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, पांडिचेरी के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री एम कंडासमी, असम कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के एम कुजूर, पंडित दीनदयाल अनुसंधान संस्थान के महासचिव डॉ. अतुल जैन, पर्यावरणविद् डॉ. वंदना शिवा, आई.सी.ए.आर. के डायरेक्टर डॉ. एस.वी. नचान उपस्थित रहे।
क्रमांक-1303/चित्ररेखा