Friday, 30 June 2017

छत्तीसगढ़ ऋषि संस्कृति का प्रदेश: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री शामिल हुए श्री मंगल मानस अनुष्ठान में

    रायपुर, 30 जून 2017


 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शाम यहां इंडोर स्टेडियम में आयोजित त्रिदिवसीय श्री मंगलमानस अनुष्ठान के प्रथम दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने साध्वी ऋतंभरा का प्रदेश की जनता की ओर से अभिनंदन करते हुए उनका प्रवचन सुना और उनसे प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा, नारी शक्ति जागृत करने के अपने राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की पावन धरा से कर रही हैं। छत्तीसगढ़ ऋषि संस्कृति का प्रदेश है। साध्वी ऋतंभरा की पावन और ओजस्वी वाणी से छत्तीसगढ़वासियों को मार्गदर्शन मिलेगा। डॉ. सिंह ने वृंदावन में साध्वी ऋतंभरा द्वारा प्रारंभ वात्सल्य कुटुम्ब प्रकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रारंभ किए गए इस प्रकल्प में अनाथ बच्चों, निराश्रितों और वृद्धजनों को आश्रय मिलता है। इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, राज्य वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डेय, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, डॉ. अनिल जैन और श्री मंगलमानस अनुष्ठान आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रमेश मोदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित थे।

क्रमांक-1401/सोलंकी

 

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...