Saturday, 17 June 2017

छत्तीसगढ़ में अच्छी है किसानों की स्थिति: डॉ. रमन सिंह : ब्याज मुक्त ऋण और सिंचाई के लिए 7500 यूनिट निःशुल्क बिजली सहित कई सुविधाएं

    रायपुर, 17 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ में किसानों की स्थिति कई अन्य राज्यों की तुलना में बहुत अच्छी है। उन्हें खेती के लिए हर साल खरीफ और रबी मौसम में शून्य ब्याज दर पर ऋण सुविधा मिल रही है। कर्ज को लेकर राज्य के किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं है। हमारे लगभग 90 प्रतिशत किसान अपना यह ऋण खेती के बाद समय पर वापस कर देते हैं। मुख्यमंत्री ने आज शाम पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा-छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की अपनी सरकार है। इसलिए किसानों की बेहतरी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।
    उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष किसानों को खरीफ मौसम में 3200 करोड़ रूपए और रबी में 600 करोड़ रूपए का ब्याजमुक्त ऋण देने का लक्ष्य रखा है। खरीफ फसलों के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण जारी है। उन्हें अल्पकालीन ऋण में खाद और बीज तथा नगद राशि भी दी जा रही है।     डॉ. सिंह ने कहा-छत्तीसगढ़ सरकार अपने किसानों के पांच हार्सपावर तक सिंचाई पम्पों को सालाना 7500 यूनिट बिजली निःशुल्क दे रही है। उन्होंने कहा-राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए सौर सुजला योजना की भी शुरूआत की है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के किसानों को नाम मात्र कीमत पर सोलर सिंचाई पम्प दिए जा रहे हैं।
    मुख्यमंत्री ने बताया-छत्तीसगढ़ की सहकारी समितियों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने और खरीदे गए धान की सम्पूर्ण राशि के भुगतान की कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था की गई है। प्रदेश में किसानों के लिए काफी योजनाएं हैं, योजनाओं का विस्तार भी हुआ है। डॉ. सिंह ने पश्चिम बंगाल के दौरे के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मोदी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति बंगाल के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
    डॉ. सिंह ने कहा-पश्चिम बंगाल में बिजली की प्रतिव्यक्ति औसत वार्षिक खपत सिर्फ 670 यूनिट है, जबकि छत्तीसगढ़ में 1760 यूनिट तक पहुंच गई है। सिर्फ 16 साल पुराने छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली की प्रतिव्यक्ति खपत बढ़ना वास्तव में नये राज्य के तेजी से हो रहे विकास की निशानी है। उल्लेखनीय है कि डॉ. रमन सिंह बंगाल के दौरे पर कल 16 जून को रायपुर से नियमित विमान द्वारा रवाना होकर कोलकाता पहुंचे थे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मेदनीपुर गए थे। डॉ. सिंह ने कल मेदनीपुर जिले के ग्राम हबीबपुर में एक दलित किसान श्री पाचा भूनिया के घर भोजन किया था । वे इसके पहले मेदनीपुर के कॉलेज मैदान में आयोजित मोदी फेस्ट में भी शामिल हुए थे। उन्होंने वहां एक आम सभा को भी सम्बोधित किया था। डॉ. सिंह ने मेदनीपुर में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों और योजनाओं के हितग्राहियों से मुलाकात की थी। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम के बाद आज सवेरे मेदनीपुर के बोड़तला चौक में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने स्वयं झाडू लगाकर समाज में स्वच्छता के प्रति और भी अधिक जागरूकता लाने का संदेश दिया। 

 
क्रमांक-1191/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...