Friday, 30 June 2017

रायपुर : बालोद जिले में पांच पुलों के लिए 6.60 करोड़ मंजूर

रायपुर, 30 जून 2017

राज्य शासन द्वारा बालोद जिले में चालू वर्ष 2017-18 के अंतर्गत पांच पुलों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। इन पुलों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत छह करोड़ 60 लाख रूपए की राशि से किया जाएगा। इसके तहत बालोद जिले के घोटिया से गांधीपारा मार्ग पर स्थित सूखा नाला में पुल निर्माण के लिए एक करोड़ पांच लाख रूपए की राशि स्वीकृत है। इसी तरह कंवर-गंगोरीपार-भोथली-बासीन मार्ग पर स्थित चोरहा नाला में और मुख्य मार्ग से चंदनबिरही मार्ग में पुल निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा पिकरीपार से अरमरी खुर्द मार्ग में एक करोड़ पांच लाख रूपए और बासीन-गंगोरीपार मार्ग पर स्थित बासीन नाला पर एक करोड़ 50 लाख रूपए की राशि से पुल का निर्माण किया जाएगा। 

   क्रमांक-1388/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...