श्री अजय चन्द्राकर ने प्रदेशवासियों से रक्तदान करने की अपील की
रायपुर, 13 जून 2017
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के रक्तदाताओं को सम्मानित करेंगे। श्री चन्द्राकर ने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। रक्तदान युवा साथियों सहित कोई भी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो वे रक्तदान कर सकता है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन नवीन विश्राम भवन सिविल लाईन में किया गया है। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री अनिल साहू, आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नरेन्द्र शुक्ल रहेंगे।
स्वास्थ्य आयुक्त श्री प्रसन्ना ने आज यहां बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न शिविरों में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं और स्वयं सेवी संगठन जो स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने में सहयोग प्रदान करने वाले को सम्मानित किया जायेगा। प्रदेश में पिछले 5 वर्षों से लगातार सबसे अधिक रक्तदान करने वाली धार्मिक संस्था, स्वैच्छिक संस्था, औद्योगिक संस्था, सामाजिक संस्था, विशिष्ट संस्था, सौ से अधिक बार रक्तदान करने वाले व्यक्ति, 25 से अधिक बार स्वैच्छिक रक्तदान करने वाली महिला को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार ऐसे रक्तदाता जिनका ब्लड ग्रुप नेगेटिव हो और 25 अथवा उससे अधिक बार रक्तदान किया हो, युवा रक्तदाता 25 अथवा उससे अधिक बार रक्तदान किया हो को सम्मानित करेंगे। स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने तथा सबसे अधिक रक्तदान संग्रहण करने वाले शासकीय ब्लड बैंक, निजी क्षेत्र के बल्ड बैंक सहित रक्तदान को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले को भी सम्मनित किया जाएगा।
क्रमांक-1114/ओम