रायपुर, 31 मई 2017
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह से मुलाकात की। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विकास कार्यो पर के प्रस्तावों पर उनका ध्यान आकर्षित किया।
श्रीमती साहू ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत रिसाली जोन एक श्रमिक बाहुल जोन है, इस क्षेत्र में जनता की मांग के अनुरूप समय - समय पर विधायक निधि एवं अन्य शासकीय मदों से राशि स्वीकृति की जाती है, किन्तु भिलाई इस्पात संयंत्र का क्षेत्र होने से, इस संबंध में भिलाई इस्पात द्वारा निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान नही किया जाता, जिसके कारण इस क्षेत्र के समस्त विकास से संबंधित कार्य लंबित है। केन्द्रीय मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
श्रीमती साहू ने कहा कि भिलाई औद्योगिक क्षेत्र के आस - पास बड़ी संख्या में श्रमिक निवास करते है। कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत अस्पताल स्वीकृत है, लेकिन भूमि के अभाव में अस्पताल का निर्माण नही हो पा रहा है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि भिलाई इस्पात संयंत्र क्षेत्र में 2 एकड़ भूमि आरक्षित करते हुए अस्पताल निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए।
क्रमांक-972 /चित्ररेखा