रायपुर, 31 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक स्थित व्यावसायिक परिसर ’रवि भवन’ में आज दोपहर अचानक आग लगने से व्यापारियों को हुए नुकसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा-इस अग्नि दुर्घटना में छोटे-बड़े व्यापारियों को हुआ आर्थिक नुकसान वास्तव में बहुत दुखद है, लेकिन यह राहत की बात है कि हादसे में किसी प्रकार की जन-हानि नहीं हुई। डॉ. सिंह ने आग बुझाने के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की तत्परता और आम जनता के सहयोग की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले व्यावसायिक परिसरों में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की जरूरत पर भी बल दिया है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. सिंह ने सभी दुकानदारों और आम नागरिकों से भी दुकानों और घरों में बिजली की वायरिंग आदि का लगातार ध्यान रखने की अपील की है।
क्रमांक-979/स्वराज्य