रायपुर, 24 मई 2017
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा राज्य में आने वाले पर्यटकों को यहां की पर्यटन विशेषताओं की जानकारी देने 100 युवाओं को पर्यटक गाईड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 मई से सिरपुर में चल रहा है, जो 4 जून तक चलेगा। पर्यटक गाईड प्रशिक्षण में रायपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, सरगुजा, मुंगेली, गरियाबंद, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, बस्तर, बिलासपुर, कोण्डागांव, रायगढ़ तथा कबीरधाम के एक सौ युवक-युवतियां शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण मार्च 2017 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एण्ड ट्रेवल मैनेजमेंट ग्वालियर मध्यप्रदेश में दिया गया था। दूसरे चरण का प्रशिक्षण महासमुंद जिले के सिरपुर में 20 मई से 4 जून तक दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटकों को स्थानीय स्तर पर वहां की संस्कृति ,इतिहास तथा पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना हैै।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण मार्च 2017 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एण्ड ट्रेवल मैनेजमेंट ग्वालियर मध्यप्रदेश में दिया गया था। दूसरे चरण का प्रशिक्षण महासमुंद जिले के सिरपुर में 20 मई से 4 जून तक दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटकों को स्थानीय स्तर पर वहां की संस्कृति ,इतिहास तथा पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना हैै।
क्रमांक-885/चौधरी