Monday, 15 May 2017

रायपुर : प्रदेश के एक सौ सत्रह आई.टी.आई व्ही.टी.पी. के रूप में पंजीकृत

रायपुर, 15 मई 2017
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा स्थानीय युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत चयनित एवं प्रायोजित हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाने के लिए 117  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं  (आई.टी.आई.) को वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाईडर (व्ही.टी.पी.) के रूप में पंजीकृत हैं । जिनमें उपलब्ध अधोसंरचना का अधिकतम उपयोग करते हुए सेक्टर विशेष से संबंधित लघु अवधि के मॉड्यूलर एम्प्लायेबल स्किल्स (एम.ई.एस) पाठयक्रमों में युवाओं को हुनरमंद बनया जा रहा है। कौशल विकास योजना की निर्धारित गाईडलाईन्स के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा इच्छुक युवाओं को चयनित कर संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न पाठयक्रमों में प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है।  हितग्राहियों की काउंसिंंिलग में भी इन संस्थाओं के द्वारा उन्हें सहयोग किया जा रहा है। 
क्रमांक- 732/ पाराशर

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...