Monday, 8 May 2017

राज्य के प्रमुख जलाशयों में वाटर एवं साहसिक खेल गतिविधियां बढ़ाने और पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने कार्य शुरू

रायपुर, 08 मई 2017
राज्य के प्रमुख जलाशयों पंडित रविशंकर शुक्ल (गंगरेल बांध) धमतरी, हसदेव बांगो (मिनीमाता बांध) कोरबा, समोदा, कोडार बांध, महासमुंद, समौदा बैराज रायपुर में वाटर स्पोर्टस और साहसिक खेल (एडवेंचर) गतिविधियां बढ़ाने की तैयारी की शुरू हो गई है। इसके लिए पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और निजी क्षेत्र की एजेंसियो के बीच अनुबंध किए गए थे।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इन जलाशयों के पास पर्यटकों को रहने, खाने-पीन, कॉन्फ्रेंस सुविधाएं एवं मनोरंजन गतिविधिया का विकास किया जा रहा है, इसके लिए शासन को कोई राशि व्यय नहीं करनी पड़ेगी अनुबंधित निजी संस्थाएं ये कार्य करेंगी और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को प्रति वर्ष लायसेंस फीस के रूप में आमदनी होगी। पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि गंगरेल डैम में पर्यटकों के लिए आवास, वाटर बेस्ट गतिविधियां, अंडरवाटर म्यूजियम, रेस्टोरेंट बीच डेव्हलपमेंट, मोटरबोट, फांउटेन व लेजर शो तथा अपर क्लास टूरिस्टों के लिए आइलैंड के विदेशों की तर्ज पर रिसॉर्ट तथा डियर पार्क आदि की विकास किया जा रहा है। समोदा बैराज में इकोफ्रेंडली वातावरण में अम्यूजमेंट पार्क की तरह तैयार करने पर काम होगा जिससे पर्यटकों को आर्गेनिक फार्मिंग के माध्यम से खानपान की सुविधा होगी। यहां पर कार रेसिंग ट्रैक, डर्ट बाइकिंग के लिए गोकार्ट ट्रक बनाया जायेगा। हसदेव बांगों डैम में पर्यटकों के लिए तीन से चार दिवसीय पैकेज तैयार किया जा रहा है। इसमें पूरे जलाशय की सैर पर्यटकों को करायी जाएगी। इस टूर में पर्यटकों को हाऊसबोट की सुविधा एवं अन्य स्थानों पर टेंट की सुविधा उपलब्ध होगी। कोडार डैम में गार्डन, पर्यटकों के लिए रूम, रेस्टोरेंट, फ्लोरिंग हाऊस बोट लेजर एवं एडवेंचर बोरिंग हर्बल पार्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए जल संसाधन विभाग एवं वन विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। 

क्रमांक-626/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...