Tuesday, 23 May 2017

मुख्यमंत्री से मंदिर समिति के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

रायपुर 23 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में मां जगतारण काली-दुर्गा समिति उरला, दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उरला के काली-दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 25 वर्ष आगामी 15 जून को पूरे हो रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर में आयोजित किये जा रहे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाये दी। प्रतिनिधि मंडल में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह चौहान और सचिव श्री नवीन शुक्ला शामिल थे।

क्रमांकः-862/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...