Tuesday, 9 May 2017

ढाई करोड़ की लागत से निर्मित तीन अस्पतालों का लोकार्पण

रायपुर 09 मई 2017



स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने कल दुर्ग जिले को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं। उन्होंने पाटन में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्मृति सामुदायिक अस्पताल पाटन सहित चरोदा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पताल दुर्ग में स्पर्श क्लीनिक के सर्वसुविधायुक्त नए भवनों का लोकार्पण किया। तीनों भवनों की लागत दो करोड़ 56 लाख रुपए है। समारोह की अध्यक्षता अहिवारा विधायक श्री सांवलाराम डाहरे ने की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य एवं स्वास्थ्य उप समिति के अध्यक्ष श्री संतोष साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णकुमार भाले, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हर्षा चंद्राकर सहित संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री आर.प्रसन्ना और कलेक्टर श्रीमती आर.शंगीता विशेष रूप से उपस्थित थीं ।
मुख्य अतिथि की आसंदी से स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने कहा कि लोगों की जागरूकता और लगाव से ही सरकारी अस्पताल की सेवाओं में और सुधार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार की अनेक योजनाएं हैं। लोगों को सामने आकर इनका फायदा उठाना चाहिए। पाटन अस्पताल को राज्य स्तर पर कायाकल्प का पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की और यहां के डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कुष्ठ रोग निदान, चिरायु, संस्थागत प्रसव सहित अन्य स्वास्थ्य सूचकांको में जिले में अच्छी प्रगति की सराहना की। श्री चंद्राकर ने स्वीकार किया कि राज्य
में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है। अनेक तरह की सुविधाएं देकर अच्छे डॉक्टरों को सरकारी अस्पतालों में लाने का राज्य सरकार का प्रयास निरंतर जारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री सांवलाराम डाहरे ने राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि निजी डॉक्टरों की सहभागिता और जीवनदीप समिति के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार किया जा रहा है। विशेष रूप से रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम रायपुर के सहयोग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल स्थित स्पर्श क्लिीनिक में मानसिक रोगियों का इलाज किया जाता है। बीएमओ श्री शर्मा ने अंत में आभार प्रकट किया।
 क्रमांक-637 /पटेल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...