Monday, 29 May 2017

रायपुर : लवन शाखा नहर के वितरक शाखाओं की मरम्मत के लिए 24.15 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर, 29 मई 2017
राज्य शासन द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के महानदी परियोजना के अंतर्गत लवन शाखा नहर के पांच वितरक शाखाओं की मरम्मत आदि के लिए कुल 24 करोड़ 15 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा इस आशय के दो अलग-अलग आदेश यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया गया है। इसमें वितरक शाखा क्रमांक आठ एवं नौ में लाईनिंग, मिट्टी एवं पक्के संरचना कार्य के लिए आठ करोड़ 94 लाख 67 हजार रूपए और वितरक शाखा क्रमांक दस, ग्यारह एवं बारह का रिमाडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के कार्यो के लिए 15 करोड़ 20 लाख 37 हजार रूपए शामिल है। इन वितरक शाखाओं की मरम्मत से सिंचाई क्षमता 2186 हेक्टेयर क्षेत्र से बढ़कर 5931 हेक्टेयर क्षेत्र हो जाएगा। जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को यह कार्य स्वीकृत राशि के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।   
क्रमांक-939 /काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...