रायपुर, 29 मई 2017
राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2015 में संयुक्त प्रतिस्पर्धा परीक्षा के परिणाम के आधार पर राज्य पुलिस सेवा (उप पुलिस अधीक्षक) के पद पर 11 लोगों की नियुक्ति आदेश जारी किया है। गृह (पुलिस) विभाग द्वारा शनिवार 27 मई को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी आदेश के तहत उम्मीदवारों को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की परिवीक्षा पर राज्य पुलिस सेवा के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान रूपए 15600-39100 ग्रेड पे 5400 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त करते हुए पुलिस प्रशिक्षण आकादमी चंदखुरी रायपुर में पदस्थ किया गया है। नियुक्ति आदेश में श्री प्रभात पटेल, श्री सौरभ उइके, कु0 आशा कुमारी सेन, श्री अभिनव उपाध्याय, श्री हरीश कुमार पाटिल, कु0 उन्नति ठाकुर, कु0 कल्पना वर्मा, कु0 आशा रानी, श्री भावेश कुमार समरथ, श्री अभिषेक पैकरा और अमरनाथ सिदार शामिल हैं।
क्रमांक- 938/काशी