Monday, 22 May 2017

रायपुर : प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग का आयोजन 21 जून को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में होगा योग

अपर मुख्य सचिव ने ली तैयारियों के संबंध में बैठक
रायपुर 22 मई 2017


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित जिला, विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 21 जून को योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के तैयारियों के संबंध में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजय सिंह ने आज यहंा मंत्रालय (महानदी भवन) में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा रायपुर में पंतजलि योग समिति के सहयोग से सवेरे 7 से 8 बजे तक राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम होगा। 21 जून को योग दिवस से पहले राज्य स्तर पर 30 एवं 31 मई को, जिला स्तर पर चार से सात जून तक, विकासखण्ड स्तर पर आठ से ग्यारह जून तक और ग्राम पंचायत स्तर पर 12 से 17 जून तक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। योग कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 15 से 21 जून तक ’’योगा फेस्ट’’ का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने प्रस्तुतीकरण के जरिये पिछले दो वर्षो में राज्य में आयोजित किए गए योग कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग प्रदर्शन का उद्देश्य जन सामान्य में योग के प्रति जागरूकता लाने और योग से शारीरिक और मानसिक रोगों में होने वाले लाभ से परिचित कराना है। इस आयोजन में स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, सामान्य नागरिक योग से संबंधित संस्थाए, पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी.-स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र आदि को शामिल किया जाएगा। यह कार्यक्रम जनमानस एवं आम लोगों को स्वास्थ्य एवं निरोग रखने के लिए राज्य शासन का एक व्यापक आयोजन है। इसके लिए विभिन्न शासकीय विभागों के अलावा अशासकीय संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों और स्वैच्छिक संगठनों की भागीदारी भी ली जाएगी।
बैठक में योग दिवस के आयोजन में जिला कलेक्टरों को नोडल अधिकारी बनाकर अधिक से अधिक लोगों को योग कार्यक्रम में जोड़ने और इसके समुचित प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री सुनील कुजूर, प्रमुख सचिव वन एवं श्रम श्री आर.पी.मण्डल, प्रमुख सचिव कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा श्रीमती रेणु पिल्ले, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री सुब्रत साहू, सचिव स्कूल शिक्षा श्री विकासशील, सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. एम. गीता, सचिव जनसम्पर्क श्री संतोष मिश्रा, सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री संजय शुक्ला, विशेष सचिव नगरीय प्रशासन डॉ. रोहित यादव, रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री बृजेशचन्द्र मिश्रा, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता, संचालक समाज कल्याण डॉ. संजय अंलग, कलेक्टर रायपुर श्री ओ.पी. चौधरी एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

क्रमांक-844/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...