Monday, 3 July 2017

लोक निर्माण मंत्री ने रायपुर शहर में निर्माणाधीन कार्यो का किया निरीक्षण : कार्यो में गति लाने अधिकारी मौका का करें सतत निरीक्षण: श्री मूणत

रायपुर, 03 जुलाई 2017


लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज नया रायपुर सहित राजधानी का भ्रमण किया और यहां विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो का मौके पर जाकर सघन निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए विभाग के उप अभियंता से लेकर प्रमुख अभियंता को मौका निरीक्षण के लिए सख्त निर्देश दिए। श्री मूणत ने इनमें राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यो स्काई वॉक तथा कोटा स्टेडियम, रेल्वे अण्डर ब्रिज गोगांव सहित विभिन्न मार्गो का चौड़ीकरण और नया रायपुर में लोक निर्माण के विभागाध्यक्ष भवन की प्रगति की जानकारी ली।
श्री मूणत ने रायपुर शहर में निर्माणाधीन रेल्वे ओव्हर तथा अण्डर ब्रिज और सड़कों के चौड़ीकरण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने इनमें खासकर शंकर नगर रेल्वे ओव्हर ब्रिज, गोगांव रेल्वे अण्डर ब्रिज, काशीराम नगर फ्लाई ओव्हर, रामनगर कोटा नगर और गुढ़ियारी-गोंदवारा मार्ग, आमापारा से गुढ़ियारी मार्ग के चौड़ीकरण में अपेक्षित गति लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
श्री मूणत ने आज सबसे पहले रायपुर शहर के शास्त्री चौक पर स्काई वॉक के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के दौरान यातायात किसी तरह बाधित ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने स्काई वॉक निर्माण में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए हमेशा एक उप अभियंता की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। आम जनता की सुविधा और सुगम यातायात के लिए शास्त्री चौक पर शास्त्री चौक से जिला एवं सत्र न्यायालय भवन की ओर, कलेक्टर कार्यालय की ओर, घड़ी चौक की ओर, डी के अस्पताल, मोतीबाग चौक की ओर तथा अम्बेडकर अस्पताल की ओर स्काई वॉक का निर्माण किया जा रहा है। इसकी कुल लम्बाई एक हजार 495 मीटर है। इसके निर्माण में 45 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत आएगी।
श्री मूणत ने आगे कोटा स्टेडियम में निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया। यह कार्य आगामी 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। राजधानी रायपुर में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए कोटा में स्थित पुराने स्टेडियम को एथलेटिक खेलों की सुविधा के लिए विस्तार कार्य किया जा रहा है। इससे स्टेडियम में दौड़, बाधादौड़ के लिए एथलेटिक ट्रैक की सुविधा के साथ-साथ लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेक, गोला फेक, चक्र फेक आदि खेलों के लिए भी ट्रैक फिल्ड की व्यवस्था हो जाएगी। कोटा स्टेडियम में 400 मीटर 8-लेन का सिंथेटिक ट्रैक निर्माण तथा पेवेलियन भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा दो नग बैडमिंटन कोर्ट और एक नग फुटबाल मैदान का निर्माण किया जा रहा है।
श्री मूणत ने आज नया रायपुर स्थित सेक्टर 19 में लोक निर्माण के निर्माणाधीन विभागध्यक्ष भवन का भी निरीक्षण किया। लगभग साढ़े 21 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे विभागध्यक्ष भवन का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सड़क विकास प्राधिकरण के प्रबंध संचालक श्री अनिल राय और लोक निर्माण विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 
क्रमांक-1438/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...