रायपुर, 12 जुलाई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज रात यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज के नेतृत्व में अभनपुर विकासखण्ड की चौदह प्राथमिक सहकारी समितियों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में प्राथमिक सहकारी समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सहकारी समितियों के संचालक शामिल थे। मुख्यमंत्री ने इन पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने कहा - प्रदेश में सावन के महीने में अच्छी बारिश हो रही है। इससे खेती-किसानी के काम में तेजी आई है। इस मौसम में किसानों के हित में काम करने के लिए सहकारी समितियों की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है।
डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी समितियों में किसानों को खाद और बीज समय पर उपलब्ध कराने तथा उन्हें ब्याज मुक्त ऋण सुविधा देने पर विशेष रूप से ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी समितियों को बैंकों की तरह एटीएम और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री दीपक दीवान, लक्ष्मीनाथ सिन्हा, पुरानिक साहू, राजेन्द्र सिन्हा, सुनील प्रसाद, परदेशी राम साहू, दुकालू चक्रधारी, भरत बैस, नारायण यादव, टीकाराम साहू, ब्रम्हेश साहू, टूभन पाल और श्रीमती धनमती साहू सहित प्राथमिक सहकारी समिति, केन्द्री, मानिकचौरी, तामासिवनी, नवापारा, टेकारी, परसदा, सिवनी, ढोड़रा, गुमा, पचेड़ा, टाटीबंध, पोंड और अभनपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी शामिल थे।
डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी समितियों में किसानों को खाद और बीज समय पर उपलब्ध कराने तथा उन्हें ब्याज मुक्त ऋण सुविधा देने पर विशेष रूप से ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी समितियों को बैंकों की तरह एटीएम और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री दीपक दीवान, लक्ष्मीनाथ सिन्हा, पुरानिक साहू, राजेन्द्र सिन्हा, सुनील प्रसाद, परदेशी राम साहू, दुकालू चक्रधारी, भरत बैस, नारायण यादव, टीकाराम साहू, ब्रम्हेश साहू, टूभन पाल और श्रीमती धनमती साहू सहित प्राथमिक सहकारी समिति, केन्द्री, मानिकचौरी, तामासिवनी, नवापारा, टेकारी, परसदा, सिवनी, ढोड़रा, गुमा, पचेड़ा, टाटीबंध, पोंड और अभनपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी शामिल थे।
क्रमांक-1570/सोलंकी