छ.ग. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग ने किया निःशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण
रायपुर, 10 जुलाई 2017
हिन्द
प्राथमिक शाला आरडीए प्लाट संजय नगर रायपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग. मदरसा
बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग ने नर्सरी, पीपी-1 एवं पीपी-2
कक्षाओं के 55 छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री, पाठ्यपुस्तकें, कापी,
पेन, सीस-पेंसिल निःशुल्क वितरित की। श्री बेग ने इस अवसर पर डॉ. श्यामा
प्रसाद मुखर्जी के जीवन वृतांत उनके योगदान एवं बलिदान के बारे में शाला के
छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में हिन्द
प्राथमिक शाला की संचालक रेहाना बेगम ने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र
2017-18 से शाला का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर शाला की शिक्षिकाओं,
पालकगण, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
क्रमांक-1520/कोसरिया