Tuesday, 11 July 2017

प्रयास बालक और बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 31 जुलाई तक

रायपुर, 11 जुलाई 2017
छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित जाति तथ अनूसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित जिलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं वाणिज्य विषय से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है।
    विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सत्र 2017-18 में 125 बालक और 125 बालिका को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थियों अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर संबंधित जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में शाम पांच बजे, 31 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। नक्सल प्रभावित जिलों के इन इच्छुक विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं में प्रवेश देने के लिए 13 अगस्त 2017 दिन रविवार को प्राप्त 10.30 बजे से जिला मुख्यालयों में प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश उपरांत इन विद्यार्थियों की प्रगति संतोषजनक होने पर कक्षा 12वीं तक अध्ययन कराया जाएगा।
    इस हेतु आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट (www.tribal.cg.gov.in) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटट्राईबलडॉटसीजीडॉटजीओवीडॉटइन और जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
क्रमांक-1546/कोसरिया

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...