Monday, 3 July 2017

मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं नये मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान जारी : आगामी 31 जुलाई तक आयोजित अभियान में होगी कई गतिविधियां

रायपुर, 03 जुलाई 2017

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं पात्र नये मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान चल रहा है। यह अभियान एक जुलाई से शुरू हो गया है और 31 जुलाई 2017 तक चलेगा। 
कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभियान के दौरान मतदाता सूची से संबंधित अनेक गतिविधियां चलायी जाएंगी। बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा 31 जुलाई तक अपने मतदान क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर आवेदकों से फार्म-6 जमा किया जाएगा।  विशेष रूप से 18 से 19 वर्ष आयु समूह (21 वर्ष की आयु) तक के छूट गए मतदाताओं (अपंजीकृत) को प्राथमिकता देते हुए फार्म-6 प्राप्त किए जाएंगे। 
आयोग के निर्देशानुसार राज्य में 09 जुलाई और 23 जुलाई 2017 को सभी मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। बूथ लेबल अधिकारियों के पास विशेष शिविर के दिन अर्हता तिथि एक जनवरी 2017 के संदर्भ में प्रकाशित मूल मतदाता सूची, अनुपूरक सूची सहित सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी, जिसका बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा वाचन किया जाएगा। इसी प्रकार 08 जुलाई एवं 22 जुलाई को शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं (स्कूल, कॉलेज, आई.टी.आई. बी.एड कॉलेज, नर्सिंग संस्थानों एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों) में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 
विशेष अभियान कार्यक्रम में मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रक्रिया में सक्षम प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण-पत्र या मृतक के संबंधियों/पड़ोसियों की ओर से भरे गए फार्म-7 के आधार पर बूथ लेबल अधिकारियों की रिपोर्ट तथा इसी क्षेत्र में रहने वाले दो गवाहों के प्रमाण के आधार पर प्रक्रिया का पालन करते हुए अशुद्ध नामों को मतदाता सूची से विलोपित किया जाएगा। 
अधिकारियों ने बताया कि मतदाता अपना नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ की वेबसाईट www.ceochhattisgarh.nic.in में खोज सकते हैं। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में स्थापित राज्य सम्पर्क केन्द्र के टोल फ्री नम्बर-1950 पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

क्रमांक-1432/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...