रायपुर, 12 जुलाई 2017
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्ड धारकों को कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने राज्य के 2851 राशन दुकानों में डिजीधन सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा चुका है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षरण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य में संचालित 11 हजार 828 राशन दुकानों में से इंटरनेट से जुड़े सात हजार 467 दुकानों में डिजीधन एप्प के जरिये कैशलेस लेन-देन लागू किया जा रहा है। अब तक छह हजार 057 राशन दुकानों में बायोमैट्रिक स्केनर उपलब्ध कराया गया है और 2851 दुकानों में डिजीधन सॉफ्टवेयर अपलोड हो गया है। कैशलेस पी.डी.एस. लागू होने से राशनकार्ड धारकों को दुकान में नगद राशि लेकर जाने की जरूरत नही होगी, उन्हें अपना फिंगरप्रिंट देकर नगदनहित भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।
क्रमांक- 1558/काशी