Thursday, 29 June 2017

रायपुर : हमर छत्तीसगढ़ योजना : कोरिया के पंचायत प्रतिनिधियों ने देखा जंगल सफारी

रायपुर. 29 जून 2017


हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर आए कोरिया जिले के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने आज सवेरे यहां नया रायपुर में जंगल सफारी का भ्रमण किया। दो दिनों के अध्ययन प्रवास पर कोरिया जिले के 120 पंचायत प्रतिनिधि राजधानी रायपुर आए हुए हैं। जंगल सफारी में खुले में वन्य प्राणियों को विचरण करते देखना उनके लिए बिलकुल नया और अनूठा अनुभव था। 

यहां बाघ, सिंह, भालू, मोर और हिरणों की कई प्रजातियों को देखकर वे खासे रोमांचित हुए। कोरिया के पंच-सरपंचों ने जंगल सफारी के क्रोकोडाइल पार्क में मगरमच्छ भी देखा। दोपहर बाद उन्होंने मंत्रालय और पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण किया। मंत्रालय में विभिन्न ब्लॉकों का अवलोकन कर वे मंत्रालयीन प्रक्रियाओं और कार्यों से परिचित हुए। पंचायत प्रतिनिधि अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन कल 30 जून को छत्तीसगढ़ विधानसभा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं साइंस सेंटर का भ्रमण करेंगे।
क्रमांक - 1381/कमलेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...