रायपुर, 12 जून 2017
आंध्रप्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ. पी नारायण ने आज यहां लोक निर्माण आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। डॉ. नारायण ने नया रायपुर स्थित कैपिटल कॉम्लेक्स तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे ई.डब्ल्यू.एस. मकानों के बारे में श्री मूणत से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में नया कैपिटल कॉम्पलेक्स बनाया जाना प्रस्तावित है। इसलिए नया रायपुर स्थित विश्व स्तरीय कैपिटल कॉम्पलेक्स का निरीक्षण करेंगे। चर्चा के दौरान डॉ. नारायण के साथ आए कमिश्नर ए.पी.सी.(आर.डी.ए.) डॉ. श्रीधर चेरूपुरी, डायेक्टर प्लानिंग श्री आर रामकृष्ण राव, आर्किटेक्ट श्री चंद्रशेखर के अलावा नया रायपुर विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्री महादेव कांवरे तथा चीफ इंजीनियर श्री एस.आर. श्रीवास्तव मौजूद थे।
क्रमांक-1093/कोसरिया