रायपुर, 19 जून 2017
तीसरे विश्व योग दिवस 21 जून के अवसर पर प्रदेश के सभी 27 जिलों में स्थित लाइवलीहुड कॉलेजों और मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण ले रहे युवा प्रशिक्षण स्थल पर योग अभ्यास करेंगे और योग से संबंधित बारिकीयां सीखेंगे। प्रशिक्षणार्थियों को योग विशेषज्ञों की देखरेख में योग दिवस के अवसर पर योग कराया जाएगा। इसमें योग अभ्यास के साथ-साथ योग फायदें के बारे में जानकारी दी जाएगी । कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं सचिव ने प्रदेश के सभी कलेक्टर-सह-अध्यक्ष जिला कौशल विकास प्राधिकरण को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश के साथ परिपत्र जारी कर दिया है।
क्रमांक-1202/पाराशर