Friday, 23 June 2017

स्मार्ट शहरों की दूसरी सूची में नया रायपुर और बिलासपुर भी शामिल : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया

रायपुर, 23 जून 2017
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की राष्ट्रीय परियोजना में नया रायपुर और बिलासपुर को शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू के प्रति आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने श्री नायडू द्वारा आज नई दिल्ली में घोषित  देश के प्रस्तावित 30 स्मार्ट शहरों की दूसरी सूची में छत्तीसगढ़ के नया रायपुर और बिलासपुर को शामिल किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि अब इन दोनों शहरों का और भी अधिक तेजी से तथा और भी ज्यादा योजनाबद्ध तरीके से विकास होगा। डॉ. रमन सिंह ने दोनों शहरों को स्मार्ट शहर के रूप मे विकसित करने के लिए व्यापक जनसहयोग का भी आव्हान किया।  

क्रमांक-1290/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...