रायपुर. 13 जून 2017
हमर छत्तीसगढ़ योजना में दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर आए बस्तर के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज सवेरे यहां योजना के आवासीय परिसर में योगाभ्यास किया। योगाभ्यास के बाद उन्हें स्वस्थ और प्रसन्न रहने के गुर भी बताए गए। पंच-सरपंचों ने नया रायपुर के उपरवारा स्थित आवासीय परिसर होटल प्रबंधन संस्थान में योग प्रशिक्षकों की देखरेख में प्राणायाम और अनुलोम-विलोम सहित योग के अनेक आसनों का अभ्यास किया। राज्य शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत बस्तर संभाग के चार जिलों के 500 से अधिक पंचायत प्रतिनिधि इन दिनों अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर आए हुए हैं। इनमें कोंडागांव के 195, बस्तर के 155, बीजापुर के 89 और कांकेर के 84 पंच-सरपंच शामिल हैं।
क्रमांक-1116/कमलेश