Thursday, 29 June 2017

रायपुर : आंकड़ों के संग्रहण और विश्लेषण में बरतें सावधानी : डॉ के सुब्रमणियम : सांख्यिकी दिवस के अवसर पर कार्यशाला में सांख्यिकी विशेषज्ञों ने रखी राय

प्रख्यात सांख्यिकीविद् स्व. पी.सी. महालनोबीस की जयंती पर मनाया गया सांख्यिकी दिवस


रायपुर 29 जून 2017


सांख्यिकी दिवस के अवसर पर आज यहां न्यू सर्किट हाउस में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि प्रख्यात सांख्यिकीविद स्व. प्रशांत चंद्र महालनोबीस के जन्मदिवस पर 29 जून को प्रत्येक वर्ष देशभर में सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। सांख्यिकी दिवस का उद्देश्य युवा पीढ़ी में आर्थिक नियोजन और सांख्यिकी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान से प्रेरणा प्राप्त करना तथा आधुनिक समय में सांख्यिकी के महत्व पर प्रकाश डालना है। 
   सांख्यिकी दिवस पर आयोजित कार्यशाला में प्रशासन में सांख्यिकी के उपयोग के महत्व एवं उपयोगिता पर चर्चा की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ के सुब्रमणियम ने कहा कि प्रशासन एवं सरकारें योजनायें आंकड़ों के आधार पर ही बनाती हैं। सभी योजनाओं का निर्माण आंकड़ों का अध्ययन करके ही होता है। ऐसे में आंकड़ों की विश्वसनीयता बहुत आवश्यक है। प्रत्येक विभाग द्वारा प्रशासकीय प्रतिवेदन और सरकार द्वारा बजट निर्माण में आंकड़ों का उपयोग किया जाता है। ये आंकड़े ही जनहितकारी नीतियों का आधार स्तंभ होते हैं। इसलिये आंकड़ों का संग्रहण और विश्लेषण बड़ी सावधानी से करना चाहिये। इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के सदस्य प्रोफेसर दिनेश मरोठिया ने प्रशासनिक सांख्यिकी के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्य देशों की तरह भारत में भी प्रशासनिक सांख्यिकी कार्यालयीन सांख्यिकी तंत्र का प्रमुख घटक है और सूचना प्रौद्योगिकी के विस्तार के साथ प्रशासनिक सांख्यिकी सही समय तात्कालिक रूप से तैयार किया जा सकता है और निर्णय निर्माण तथा मूल्यांकन में और अधिक उपयोगी हो सकता है। कार्यशाला में सांख्यिकी विभाग के सचिव श्री अनिल साहू, सेवानिवृत्त सचिव श्री डी एस मिश्रा,श्री अमिताभ पंडा,श्री ईवी गंगाधर राव, सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्रमांक- 1378/नितिन

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...