Friday, 23 June 2017

किडनी के मरीजों को इलाज के लिए हर संभव मदद: श्री अजय चन्द्राकर : स्वास्थ्य मंत्री ने सुपेबेड़ा में की किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों से मुलाकात

रायपुर, 23 जून 2017
 
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने आज  गरियाबंद जिले के ग्राम सूपेबेड़ा पहुंचकर किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि राज्य शासन पीड़ितों के ईलाज के लिए हर संभव मदद करेगी। किडनी पीड़ित व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट (गुर्दा रोग विशेषज्ञ) प्रत्येक माह निर्धारित दिवस को जिला चिकित्सालय गरियाबंद में अपनी सेवाएं देंगे। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की व्यवस्था भी की जायेगी। नये मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण रायपुर के चिकित्सालय में किया जायेगा। मरीजों के आने-जाने की व्यवस्था भी शासन द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि सूपेबेड़ा में जागरूकता शिविर लगाया जायेगा, जिसमें इस बीमारी के संबंध में बताया जायेगा, साथ ही लोगों के खानपान सहित अन्य कारको का अध्ययन किया जायेगा। श्री चन्द्राकर ने बताया कि जिला चिकित्सालय गरियाबंद और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य अधोसंरचना का भी विकास किया जायेगा। उन्होंने ग्राम सूपेबेड़ा के विधवा महिलाओं का स्वसहायता समूह गठित कर उन्हें प्रशिक्षित करने तथा स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रभावित सभी 52 परिवारों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत 150 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया।                                                                                                                 
    स्वास्थ्य मंत्री ने सूपेबेड़ा ग्राम के दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों के हेण्डपंपों के पानी का जांच करने तथा सूपेबेड़ा के हेण्डपंपों में रिमूव्हल प्लांट लगाने के लिए मांग पत्र शासन को तत्काल प्रेषित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निजी हेण्डपंप व बोर के पेयजल स्त्रोतों का भी परीक्षण करने के लिए कहा गया। ग्राम सूपेबेड़ा के कचरा प्रबंधन का प्रोजेक्टर तैयार कर शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया गया तथा तीन महीने के भीतर सूपेबेड़ा ग्राम पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने कहा गया। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी ने स्वेच्छानुदान मद से पीड़ित सभी 52 परिवारों को 20-20 हजार रूपये स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग का निरीक्षण
ग्राम सूपेबेड़ा में किडनी के बीमारियों से पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ग्रामीणों से चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग का निरीक्षण भी किया तथा स्वास्थ्य सुविधा एवं अधोसंरचना विकास के संबध में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। अस्पताल परिसर में मरीजो के लिए 20 बिस्तर भवन और सोलर लाईट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी, जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू एवं आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना, कलेक्टर श्रुति सिंह, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, पूर्व विधायक श्री डमरूधर पुजारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

क्रमांक - 1304/सुरेन्द्र

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...