Tuesday, 20 June 2017

रायपुर : चिन्हारी योजना के तहत कलाकारों का पंजीयन शुरू

रायपुर, 20 जून 2017

राज्य शासन के संस्कृति संचालनालय की चिन्हारी योजना के अंतर्गत नौ विधाओं नाचा, गम्मत, नाटक, शास्त्री संगीत, नृत्य, सुगम संगीत, लोक नृत्य, लोकमंच, लोकगाथा और लोकगीत के कलाकारों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए कलाकार अपने पूर्ण विवरण के साथ कार्यालयीन दिवसों में स्वयं व्यक्तिगत रूप से संस्कृति संचालनालय में उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। 
संचालक संस्कृति ने बताया कि चिन्हारी योजना के अंतर्गत कलाकार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट www.cgculture.in/ Artistregistration    (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजी कल्चर डॉट इन/आर्टिस्टरजिस्टेªशन) से प्राप्त किया जा सकता है। चिन्हारी योजना के अंतर्गत ऐसे कलाकार भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पूर्व में अपूर्ण चिन्हारी प्रपत्र जमा किया है। वे पुनः विभागीय वेबसाइट के निर्धारित प्रपत्र में संचालनालय में उपस्थित होकर चिन्हारी प्रपत्र जमा कर सकते हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व के दूरभाष क्रमांक 0771-2537404 से भी संपर्क किया जा सकता है।

क्रमांक-1218/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...