रायपुर, 29 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। जनदर्शन में भक्त गुहा निषाद मछुआ सहकारी समिति के प्रतिनिधियों ने आग्रह किया उनके ग्राम घुमका में स्थित पुराना तालाब में पहले से मछलीपालन किया जाता रहा है। यहां कई परिवारों का जीवन व्यापन मछलीपालन पर आश्रित है। अतः पुराने तालाब को समिति को मछलीपालन के लिए लीज में दिया जाए। मुख्यमंत्री ने बालोद जिले के कलेक्टर को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर के ग्राम सिलहटी के ग्रामीणों ने 215 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आग्रह किया। दुर्ग जिले कें पाटन विकासखंड के ग्राम सेलुद के ग्रामीणों ने सेलूद चौक से रानीतराई पाटन तक सड़क चौड़ीकरण के प्रभावितों को मुआवजा राशि और जमीन दिलाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर दुर्ग को प्रकरण का परीक्षण कर प्रभावितों की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।
बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम रायकोना के ग्रामीणों ने किसडा बांध से ग्राम रायकोना में सिंचाई के लिए पानी देने का आग्रह पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के सचिव को ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। दुर्ग जिले के भिलाई -3 निवासी श्री करतार सिंह छाबड़ा ने लीवर की बीमारी से पीड़ित होने पर सहायता देने का आग्रह किया, मुख्यमंत्री ने श्री छाबड़ा को संजीवनी कोष से सहायता प्रदान करते हुए निर्देश दिए। गरियाबंद जिले के विकासखंड फिगेंश्वर के ग्राम बोरसी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव में विद्युतीकरण की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक को गांव में आने वाले मजरे-टोले का विद्युतीकरण के निर्देश दिए। बिलासपुर जिले के ग्राम बांका निवासी श्री अकाल सिंह के आबादी पट्टा प्रदान के आवेदन पर भी बिलासपुर जिले के कलेक्टर को समाधान करने के निर्देश दिए गए। राजधानी के छत्तीसगढ़ श्री सुदर्शन डोमार समाज कल्याण समिति के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के बांसटाल वार्ड में सफाई मजदूरों के जर्जर आवास के मरम्मत के लिये आवेदन दिया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रायपुर को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ही व्याख्यात पंचायत के अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों की पूर्ति प्रतीक्षा सूची से पूर्ण करने का आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने संचालक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को परीक्षण कर प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए।
बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम रायकोना के ग्रामीणों ने किसडा बांध से ग्राम रायकोना में सिंचाई के लिए पानी देने का आग्रह पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के सचिव को ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। दुर्ग जिले के भिलाई -3 निवासी श्री करतार सिंह छाबड़ा ने लीवर की बीमारी से पीड़ित होने पर सहायता देने का आग्रह किया, मुख्यमंत्री ने श्री छाबड़ा को संजीवनी कोष से सहायता प्रदान करते हुए निर्देश दिए। गरियाबंद जिले के विकासखंड फिगेंश्वर के ग्राम बोरसी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव में विद्युतीकरण की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक को गांव में आने वाले मजरे-टोले का विद्युतीकरण के निर्देश दिए। बिलासपुर जिले के ग्राम बांका निवासी श्री अकाल सिंह के आबादी पट्टा प्रदान के आवेदन पर भी बिलासपुर जिले के कलेक्टर को समाधान करने के निर्देश दिए गए। राजधानी के छत्तीसगढ़ श्री सुदर्शन डोमार समाज कल्याण समिति के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के बांसटाल वार्ड में सफाई मजदूरों के जर्जर आवास के मरम्मत के लिये आवेदन दिया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रायपुर को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ही व्याख्यात पंचायत के अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों की पूर्ति प्रतीक्षा सूची से पूर्ण करने का आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने संचालक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को परीक्षण कर प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए।
क्रमांक-1383/सचिन