रायपुर, 23 जून 2017
राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश के 81 शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं (मिडिल स्कूलों) को हाईस्कूल का दर्जा दिया गया है। इन स्कूलों के लिए एक हजार 134 पदों की भी स्वीकृति दी गई है। इस आशय का आदेश यहां मंत्रालय(महानदी भवन) से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इनमंे से प्रत्येक स्कूल के लिए प्राचार्य के एक पद सहित व्याख्याता/व्याख्याता(पंचायत) के छह पद, लेखापाल/सहायक ग्रेड-2 के एक पद, सहायक शिक्षक/ सहायक शिक्षक(पंचायत) के एक पद, सहायक ग्रेड-3 के एक पद, भृत्य नियमित दो पद, चौकीदार (आकस्मिक स्थापना) के एक पद और स्वच्छक (अंशकालीन) के एक पद की स्वीकृति मिली है। इन स्कूलों में धमतरी जिले के दो स्कूल, बेमेतरा जिले के पांच स्कूल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 14 स्कूल, कबीरधाम जिले के चार स्कूल, रायपुर, महासमुन्द और कबीरधाम जिले के क्रमशः आठ-आठ स्कूल, बिलासपुर जिले के चार स्कूल और रायगढ़ जिले के पांच स्कूल शामिल है। इसी प्रकार राजनांदगांव जिले के नौ स्कूल, दुर्ग और जांजगीर-चांपा जिले के क्रमशः छह-छह स्कूल और गरियाबंद तथा जशपुर जिले के एक-एक स्कूल शामिल है।
क्रमांक-1293/ओम