Wednesday, 28 June 2017

महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने ’मंडी बोर्ड निधि’ से एक करोड़ 26 लाख 19 हजार रूपयों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलायी

रायपुर, 28 जून 2017
 महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू की अनुशंसा पर माननीय कृषि मंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड द्वारा ‘मंडी बोर्ड निधि’ से हाट बाजार में ‘चबूतरा एवं शेड निर्माण’ के लिए एक करोड़ 26 लाख 19 हजार रूपयों की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें क्रमशः दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत थनौद में 33.93 लाख, ग्राम पंचायत पुरई में 27.02 लाख, ग्राम पंचायत निकुम में राशि 31.31 लाख एवं विधायक आदर्श ग्राम पंचायत नगपुरा में 33.93 लाख की स्वीकृति शामिल हैं। जिसके अंतर्गत प्रत्येक हाट बाजार में सीमेंट कांक्रीट रोड कव्हर्ड प्लेटफार्म, बोरवेल एवं शौचालय का निर्माण किया जाएगा। उक्त हाट बाजार में चबूतरा एवं शेड निर्माण होने से ग्राम पंचायतों में बाजार सुदृढ़ीकरण एवं स्थानीय ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। हाट बाजार में ‘चबूतरा एवं शेड निर्माण की स्वीकृति होने पर संबंधित पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों ने श्रीमती साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।
   क्रमांक-13 61/चित्ररेखा 

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...