Sunday, 7 May 2017

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी सड़कों की होगी जांच : राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक आएंगे छत्तीसगढ़

रायपुर, 07 मई 2017
छत्तीसगढ़ के चार जिलों बालोद, उत्तर बस्तर (कांकेर), जशपुर और रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का गुणवत्ता परीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के गुणवत्ता समीक्षक दल चालू मई माह में राज्य के चार जिलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों द्वारा इन जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता परीक्षण किया जाएगा। इनमें श्री मुकुन चंद कानुगा और श्री शेखर गर्ग राज्य के बालोद तथा उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में दौरा कर सड़कों का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक दल के श्री मोहम्मद इलाही जशपुर और रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों का गुणवत्ता परीक्षण करेंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक ने दी है। 
क्रमांक 617/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...