रायपुर, 21 मई 2017
अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर कल 22 मई को राजधानी रायपुर के नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में सवेरे 10.30 बजे संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि की आसंदी से वन मंत्री श्री महेश गागड़ा संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा यह संगोष्ठी ‘जैव विविधता और पर्यटन’ विषय पर आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी के शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनापेज सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री भरत साय, राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास मद्दी, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देवी पावले और राज्य वनौषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जे.पी. शर्मा विशेष अतिथि के रूप में संगोष्ठी में शामिल होंगे। कार्यक्रम में वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.पी. मंडल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री आर.के. सिंह और प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. टम्टा सहित वन विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के दिशा-निर्देशों की पुस्तिका का विमोचन भी होगा। कर्नाटक सरकार के सेवानिवृत्त वन बल प्रमुख और कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम के सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक डॉ. विनय लुथरा इस अवसर पर ‘छत्तीसगढ़ में टिकाऊ पर्यटन की सम्भावनाओं पर और मध्यप्रदेश सरकार के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. सुहास कुमार, ‘वैधानिक फ्रेम वर्क और बाजार के परिप्रेक्ष्य में इको-टूरिज्म विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण देंगे।
क्रमांक-834/स्वराज्य