रायपुर, 23 मई 2017
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की तखतपुर जनपद पंचायत को प्रदेश का प्रथम बाल मित्र जनपद पंचायत बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह जानकारी आज यहां तखतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नूरित कौशिक ने राज्य बाल अधिकार बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डेय को दी। उन्होंने श्रीमती पाण्डेय को तखतपुर जनपद पंचायत द्वारा बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए पारित 23 सूत्रीय संकल्प पत्र भी सौंपा।
श्रीमती नूरिता कौशिक ने बताया कि जनपद पंचायत तखतपुर की 175 ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों’ का गठन किया गया है। इन समितियों के माध्यम से सभी पंचायतों में जनभागीदारी से बाल विवाह, बाल तस्करी, लैंगिक अपराधों की रोकथाम, बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने जैसे रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए तखतपुर जनपद पंचायत में 23 सूत्रीय संकल्प पत्र पारित किया गया है। इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि आयोग के प्रयासों से तखतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में इस साल एक भी बाल विवाह नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशों के अनुरूप राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल पर ‘बाल मित्र गांव एक परिकल्पना’ के तहत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियां बनाने की कार्रवाई चल रही है। इसी परिकल्पना के तहत तखतपुर जनपद पंचायत को प्रथम बाल मित्र जनपद पंचायत बनने का गौरव हासिल हुआ है।
इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव श्री नंदलाल चौधरी सहित आयोग के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
श्रीमती नूरिता कौशिक ने बताया कि जनपद पंचायत तखतपुर की 175 ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों’ का गठन किया गया है। इन समितियों के माध्यम से सभी पंचायतों में जनभागीदारी से बाल विवाह, बाल तस्करी, लैंगिक अपराधों की रोकथाम, बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने जैसे रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए तखतपुर जनपद पंचायत में 23 सूत्रीय संकल्प पत्र पारित किया गया है। इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि आयोग के प्रयासों से तखतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में इस साल एक भी बाल विवाह नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशों के अनुरूप राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल पर ‘बाल मित्र गांव एक परिकल्पना’ के तहत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियां बनाने की कार्रवाई चल रही है। इसी परिकल्पना के तहत तखतपुर जनपद पंचायत को प्रथम बाल मित्र जनपद पंचायत बनने का गौरव हासिल हुआ है।
इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव श्री नंदलाल चौधरी सहित आयोग के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
क्रमांक-868/चित्ररेखा